उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: चार लोगों ने एक महिला को उसके घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही अश्लीलता करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस मामले में चार सगे भाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पति ड्राइवरी करता है और अधिकतर समय घर से बाहर रहता है। छह फरवरी की सुबह करीब नौ बजे वह अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान मुहल्ले के ही चार लोग उसके घर में घुस आए और बोले कि तू लड़के का बहाना बना कर गाली दे रही थी। यह कहते हुए आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गई और कपड़े भी फाड दिए। महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की। पुलिस ने मीनेश, राधेश्याम, वीरपाल और मनोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।