उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी वर्तमान में मुरादाबाद मास्टर अकरम हुसैन अंसारी 78 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते 23 जनवरी गुरुवार को मुरादाबाद में 3:30 बजे इंतकाल हो गया। जिनकी खबर सुनते ही सहसवान में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मुरादाबाद कोतवाली गलशहीद के सामने दारुल उलूम मदरसा जामिल हुदा मुरादाबाद में 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे जनाजे की नमाज होगी। उसके बाद मुरादाबाद में ही स्थित कब्रिस्तान में ही उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
यह जानकारी मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी ताहिर हुसैन अंसारी ने दी है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।