उत्तर प्रदेश, सहसवान-: सहसवान अमृत विचार :नगर के मोहल्ला शहवाजपुर स्थित मदरसा फलाउल मुसलेमिन में कुरान मुकम्मल कर कुरान हाफिज बने मोहम्मद अयान की दस्तारबंदी की गई। अयान के हाफिज कुरान बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। मदरसा पहुंचकर आस पास के लोगों सहित तमाम रिश्तेदारों ने भी मुबारकबाद दी। उधर उस्ताद हाफिज मोहम्मद यासीन रजा , जामा मस्जिद के इमाम कारी खलीक उर्रहमान कारी फरीदुज्जमा कारी फरीद ने भी बच्चों की हौंसला अफजाई कर उज्जवल भविष्य की कामना की।उस्ताद हाफिज यासीन रजा ने कहा कि हर मां बाप का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चो को दीनी तालीम के साथ ही अच्छी शिक्षा दें जिससे बच्चे तालीम हासिल कर अच्छा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर सके ।इस मौके पर हाफिज शादीन,यासीन, नईम,बिलाल,मुशाहिद,रुकसाना , मास्टर जोक , समीर आदि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।