Breaking News

सहसवान-: पन्नालाल इंटर कॉलेज की छात्रा कु० सारा समन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज के कक्षा हाई स्कूल की छात्रा कुं सारा समन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के संपूर्ण योग 600 में 514 अंक पाकर कक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कु सारा समन की बड़ी बहन कुंवारी शिफा रहमान ने गत वर्ष हाई स्कूल कक्षा में 90% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया था कु, सारा समन के माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने की खबर मिलते ही जहां कुंवारी सारा समन के परिवार में जहां खुशी का माहौल है वही विद्यालय में भी शिक्षकों तथा बच्चों में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पानी वाली छात्रा कुंवारी सारा समन को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गत वर्ष भी सारा समन की बड़ी बहन शिफा रहमान ने 90% अंक पाकर विद्यालय का नाम किया रोशन, परिवार में जश्न का माहौल।

छात्रा कु सारा समन नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी सैयद मोहम्मद स्वाले की मात्र दो पुत्रियां है बड़ी पुत्री का नाम कु शिफा रहमान है जिसने गत वर्ष हाई स्कूल कक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक 90% प्रकार विद्यालय का नाम भूषण किया था दूसरी पुत्री कुंवारी सारा समन है। जिसने इस वर्ष पन्नालाल इंटर कॉलेज में ही 600 अंकों में मात्र 514 अंक पाकर हाई स्कूल कक्षा में सर्वाधिक अंक पाने का इतिहास रचा है कुं सारा समन के विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाए जाने की खबर मिलते ही विद्यालय में खुशी का माहौल है लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण करके खुशी का इजहार किया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी सारा समन के पिता सैयद मोहम्मद स्वाले ने कहा उनकी दोनों पुत्रिया काफी होनहार है अल्लाह ताला से दुआ करते हैं की दोनों का भविष्य उज्जवल मय हो, उन्होंने कहा कि उनकी दोनों पुत्रियां अपनी असली मुकाम तक पहुंचे यह अल्लाह ताला से दुआ है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उझानी-: ससुराल जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: थाना सहसवान क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बीती रात …

error: Content is protected !!