उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। बार एसोसिएशन सहसवान के भवन में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बार एसोसिएशन के हुए वार्षिक चुनाव में एल्डर कमेटी के चैयरमेन अनेक पाल सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर के चुनाव में सदस्य पद की उम्मीदवार राधा यादव ने विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
एल्डर कमेटी के चैयरमेन अनेक पाल सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष नेम सिंह यादव, महासचिव संदीप कुमार सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री एड०, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार एड०, कोषाध्यक्ष मजाहिर अली एड०, सह सचिव प्रशासन अतुल सक्सेना एड०, सह सचिव पुस्तकालय अलीम एड०, वरिष्ठ सदस्य अब्दुल आसिफ एड०, रामभरोसे एड०, सरफराज अली एड०, शफी मोहम्मद एड०, कनिष्ठ सदस्य पिंकी सक्सेना एड०, उसामा अंसारी एड०, मोहम्मद फ़ीरोज़ एड० को एल्डर कमेटी के चैयरमेन अनेक पाल सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नव निर्वाचित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।