Breaking News

सहसवान-: शासन के निर्देश पर घुमंतू पशुओं को पकड़ने के लिए चला अभियान हुआ टांय-टांय फिश,  अभियान असफल होने पर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना देकर प्रशासन के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी, काटा हंगामा।

धरने पर पहुंचे एसडीएम को जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, तत्काल मांगे पूर्ण किए जाने की मांग।

एसडीएम ने भा.कि.यू कार्यकर्ताओं को मांगे पूर्ण करने के मिले आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना किया समाप्त।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा सात दिसंबर से चौदह दिसंबर तक जनपद भर में चलाए गए घुमंतू पशुओं को पकड़ने का अभियान सहसवान तहसील क्षेत्र में टाँय टाँय फिश हो जाने से नाराज सैकड़ो की तादाद में एकत्रित भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर एक दिवसीय धरना दिया तथा घुमंतू पशुओं के पकड़े जाने के लिए चला अभियान असफल होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर हंगामा काटा नारेबाजी की तथा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तत्पश्चात कई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल पर पहुंचे एसडीम प्रेमपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार के पहुंचने पर भाकियू जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार मंडल उपाध्यक्ष शयोदान सिंह के नेतृत्व में कई सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे एसडीएम के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया तथा चेतावनी दी कि अगर इसके बावजूद भी हमारी मांग पूर्ण नहीं की गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर हजारों किसानों के साथ किया जाएगा।

ज्ञापन में घुमंतू पशुओं को तत्काल पशु शालाओं में बंद किए जाने तथा किसानो की फसलों की समुचित व्यवस्था किए जाने कर्ज वसूली पर रोक लगाई जाने ग्राम दरियापुर में गुलजारी के जबरन पेड़ कटवाए जाने तथा किसान ऋषि पाल पुत्र मुंशी को जेल भेजे जाने 80000 के पेड़ मात्र 76000 में बेचे जाने के अलावा जाहिदपुर ताहीरपुर में 1200 लिप्टिस के पेड़ 24 लाख रुपए में प्रशासन द्वारा नीलामी किए जाने के बावजूद नीलामी निरस्त कर दी गई ।तथा उपरोक्त 1200 लिप्टिस के पेड़ों की नीलामी दोबारा मात्र 5 लाख रुपए में करके राजस्व की भारी क्षति पहुंचाई गई। राजस्व को भारी क्षति पहुंचाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन में दी गई मांगे समय अवधि में पूर्ण किए जाने की मांग की तथा कहा कि अगर समय अवधि में मांगे पूर्ण स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो दोबारा तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं के साथ किसानो को साथ लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

तहसील के मुख्य द्वार पर कई घंटे चले भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन आंदोलन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रेमपाल सिंह खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ज्ञापन में दी गई मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

जिस पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वह दिए गए ज्ञापन मैं मांगो को शीघ्र पूर्ण करें तथा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही अमल मे लाए।

धरने में जिला प्रभारी झनझन सिंह सच्चे, पप्पू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह, नाथू सिंह यादव युवा तहसील अध्यक्ष, देव यादव तहसील अध्यक्ष बिल्सी, अख्तर खान जिला उपाध्यक्ष, शाहिद अली ब्लॉक उपाध्यक्ष अंबियापुर ,दिलशाद खान सहित भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तथा किसान उपस्थित थे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!