उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अल-हफीज़ एजुकेशनल अकैडमी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों और ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां, नृत्य, और कविता पाठ प्रस्तुत किए। उनकी अद्भुत प्रतिभा और जोश ने उपस्थित सभी को गर्व महसूस कराया।
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना को जिस खूबसूरती से प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसा के योग्य है। यह कार्यक्रम न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और देश के प्रति गर्व करना भी सिखाता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। यह आयोजन बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागरूक करने और उनके सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन प्रयास था।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।