उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर पालिका परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान ने अपने अधीनस्थों को लेकर एक मीटिंग की और उसमें उन्होंने सभी को चेताया के नगर की सफाई व्यवस्था को तीन दिन के अंदर दुरुस्त कर लें इसमें कहीं भी कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस सफाई कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां कुछ दिन के लिए हज उमरा पर गए हुए थे वहां से लौटने के बाद उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है। आज पालिका परिसर सभी सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों को बुलाकर मीटिंग की गई जिसमें सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया कि नगर में कहीं भी किसी तरह की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।
आप लोगों को तीन दिन का समय दिया गया है सफाई व्यवस्था से नगर एकदम साफ सुथरा दिखना चाहिए मैं खुद वार्ड टू वार्ड घूम कर सफाई व्यवस्था चेक करूंगा जहां भी गंदगी पाई गई या सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली वहां के कर्मचारी के खिलाफ करवाई करूंगा अब्दुल फरीद खां के निर्देशित करने के बाद सफाई कर्मचारी सफाई के कार्य में जुट गए सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान सफाई की प्रीति सख्त दिखे और उन्होंने कहा प्रतिदिन नगर के हर वार्ड में निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पालिका मीटिंग हॉल में सफाई कर्मचारी व सफाई नायक मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।