विद्युत खंड अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर दंपति को लिया हिरासत में।
विद्युत खंड अधिकारी ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर में हो रही विद्युत चोरी तथा विद्युत बकाया भुगतान की वसूली के लिए विद्युत टीम चेकिंग के लिए नगर के मोहल्ला चाहशीरी व मिर्धाटोला में पहुंची ही थी कि इसी बीच कुछ मोहल्ले वासियों ने विद्युत चेकिंग टीम का विरोध करते हुए विद्युत कर्मी सुनील टी जी यू के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया।जिसका टीम ने उपरोक्त लोगों से ऐसा न करने को कहा तो उपरोक्त लोगों ने टीम को काफी दूर तक दौड़ाया।
वहीं दूसरी टीम में मौजूद विद्युत कर्मी मुबारक अली ने घटनाक्रम का मोबाइल से जैसे ही वीडियो बनाना प्रारंभ किया आरोपी महिला दंपति ने मुबारक अली का मोबाइल लूट लिया और गाली गलौज करते हुए उसे भी खदेड़ दिया। वमुश्किल विद्युत टीम के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे।
मामले की जानकारी उन्होंने विद्युत खंड अधिकारी अभिषेक ऋषि को मोबाइल से दी। विद्युत खंड अधिकारी अभिषेक ऋषि ने मामले की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। विद्युत टीम के साथ अभद्रता कर रहे दंपति को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई।
उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि व अवर अभियंता रजनीश चंद्र ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की जाने की मांग की है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।