Breaking News

सहसवान-: पशुशाला से अज्ञात चोर चार भैंस चोरी करके हुए फरार, पशुपालक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज, पशुपालक ने पुलिस को घटना में प्रयुक्त वाहन का सीसीटीवी फुटेज सौंपा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम अलहदादपुर निवासी भुवनेश पुत्र पान सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पशु शाला में चार भैंस दो कटरे प्रत्येक दिन की तरह बांधे जाते थे वह रात को भी उपरोक्त पशुओं को चारा इत्यादि डालकर घर में सोने चला गया जब वह तड़के सुबह चारा पानी करने के लिए पशु शाला में पहुंचा तो उसकी चार भैंस अपने स्थान पर बंधी नहीं थी जबकि उनके दो कटरे अपने स्थान पर बंधे हुए थे। इधर-उधर भैंसों को तलाश किया तो पता चला कि उनकी चारों भैंसों को एक चार पहिया वाहन में बैठे हुए अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं। रास्ते में पढ़ने वाले एक स्थान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उपरोक्त वाहन की फुटेज देखने पर पता चला की इस वाहन से भैंसों को चोरी करके अज्ञात चोर ले गए हैं ।

पीड़ित ने थाना पुलिस को भी घटना की सीसीटीवी फुटेज सौंप कर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 570 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी है।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!