उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चन्दौली-: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा विगत 27 की देर रात मोटर साइकिल लूट का पर्दाफाश करते हुए लूट की मोटर साइकिल सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
विगत 27 फरवरी को वादी मेघनाथ सेठ निवासी ग्राम साँवठ, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर भभुआ बिहार अपने रिश्तेदार सच्चिदानन्द वर्मा ग्राम मनिहारी थाना भभुआ बिहार के साथ अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे (BR45M8721) से वाराणसी से बिहार के लिए जा रहे थे। रिश्तेदार सच्चितानन्द के बैग में चांदी के गहने थे। रात्रि करीब 10 बजे के करीब वादी की मोटर साइकिल भतीजा मोड़ से करीब 2 किमी0 बगहीं कुम्भापुर हाईवे पर बिहार की ओर बढ़ी तो जियो रिलायन्स पेट्रल पम्प के सामने एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति वादी की गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी को जबरदस्ती रोकवाकर चाभी निकाल लिये। रिश्तेदार सच्चिदानन्द से बैग तथा अपाची गाड़ी को छीनने लगे लेकिन सच्चितानन्द बैग लेकर पेट्रोल पम्प कि ओर भाग गया। परंतु तीनों बदमाशों ने वादी को धमकाकर उसकी अपाची मोटर साइकिल छीनकर भाग गये । शनिवार को थाना सैयदराजा पर नियुक्त निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, उ0नि0 रामप्यारे चौधरी मय हमराह को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 27 फरवरी को थाना क्षेत्र एनएच 02 हाइवे पर स्वर्णकार के साथ लूट की घटना करने में विफल व उसकी मो0सा0 की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त जो बड़ी डिलियाॅ की तऱफ से आने वालेलोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट की मो0सा0 अपाचे भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 28 फरवरी को विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। पकङे गए अभियुक्त कुलदीप यादव नि0ग्राम काजीपुर,अमित मौर्य नि0 ग्रा0 खरखौली पो0 बगहीं कुम्भापुर, थाना सैयदराजा, संदीप सेठ नि0 बगहीं कुम्भापुर, थाना सैयदराजा लूट की मो0सा0 अपाचे एक प्लेटिना मो0सा0एक एन्ड्राडय एक की पैड मोबाइल गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ,अपराध निय॔त्रण दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी,हे0का0 नसीरुद्दीन हुॅमायु हे0का0 गौरव राय, का0अजय पटेल सैयदराजा जनपद चन्दौली आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।