Breaking News

सैयदराजा/चंदौली-: अराजक तत्वों ने होलिका में लगाई आग, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: जिले में पुलिस और प्रशासन के द्वारा होलिका दहन और होली के साथ-साथ रमजान पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक करके लोगों से अपील करने के साथ-साथ अराजक तत्वों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस की इस तरह की पहल का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। इस मीटिंग के 24 घंटे के भीतर ही मंगलवार की देर रात दूधारी गाँव में शरारती लोगों ने होलिका में आग लगा दी। इसके बाद पूरे इलाके में माहौल गर्म हो गया।हालांकि देर रात हुई इस घटना को पुलिस ने अपने स्तर से संभालने की कोशिश की।

स्थानीय थाना क्षेत्र के दूधारी गाँव के काली जी के मंदिर के पास होलिका को अराजक तत्वों द्वारा रात्रि में आग लगा दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस मामले की जाँच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।बताते चले कि मंगलवार की रात्रि में लगभग 1 बजे से 3 बजे के बीच में दूधारी छलका पर काली जी के मंदिर के पास स्थित होलिका को अराजकतत्वों ने जला दिया। आग लगाने की जानकारी मिलते ही गाँव में तनाव का माहौल बनने लगा। किसी शरारती की हरकत से लोग नाराज दिखे, जिससे लोगों की होलिका की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने की बात कही, ताकि अराजक तत्वों की पहचान हो सके।इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि अराजक तत्वों की खोज की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे से रात्रि में घूमने वाले लोगों की भी जाँच की जा रही है। जैसे ही संदिग्ध लोगों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं पर होलिका की व्यवस्था करके पुनः वहां पर नियमानुसार होलिका दहन कराया जाएगा।वहीं ग्रामीणों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित करने की भी बात कही गई है, जो इस तरह की हरकत करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना है कि क्या ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को पुलिस किस तरह चिन्हित कर उन्हें सजा देती है। वहीं हिंदू परंपराओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए किस तरह का संदेश देने में सफल रहती है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!