उत्तर प्रदेश, चन्दौली-सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के डगरिया बाबा स्थित आश्रम पंचायती नंद अखाड़ा की गद्दी पर हटाए जाने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।मंगलवार को पूर्व महंत मंशा गिरी ने साधू-संतो के साथ एसडीएम अनुपम मिश्रा और कोतवाली में पहुच न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना था कि एक साजिश के तहत उनको महंत पद से हटाया गया।गलत आरोप लगाकर हमारी छवि खराब की जा रही है।
आपको बता दे कि डगरिया बाबा आश्रम में महंत पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।बीते रविवार को कपिल धारा वाराणसी से आए साधू-संतो ने पंचायत में फैसला लेते हुए महंत मंशा गिरी को गद्दी से हटा दिया था।मंशा गिरी का आरोप है कि इस दौरान व्यबस्थापक सुरेश गिरी से मारपीट भी गई।और आश्रम के कमरों का ताला तोड़कर भैरो गिरी को नया महंत नियुक्त कर दिया गया।और हमारे ऊपर गलत आरोप लगाया गया।जबकि बाबा डगरिया सरकार के मुख्य शिष्य वही है।उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।इस दौरान बड़ी संख्या में साधू-संत और शिष्य रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।