उत्तर प्रदेश, चन्दौली-सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव में गुरुवार को सुबह खेत मे जाने के विवाद को लेकर दबंगो ने महिला पर ईट,पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।मां पर हमला होता देख बचाने गए पुत्र को भी जमकर पीटा जिससे मां और बेटे का सिर फट गया और वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।पीड़ितों ने कोतवाली पहुच मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
बरठी गांव निवासी निशा देवी (55) पत्नी संतोष राजभर ने आरोप लगाया कि सुबह खेत की ओर गई हुई थी।तभी विपक्षी गांव के ही दबंगों ने गाली-गलौच देते हुए हमला कर दिया।उनपर हमला होता देख बचाने आए पुत्र मनीष राय (28) पर हमला कर दिया गया।जिससे हमले में दोनों का सिर फट गया।और गम्भीर रूप से घायल हो गए।परिजन और आस-पड़ोस के लोगो ने पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल पहुचाया।जहा इलाज कराया।साथ ही कोतवाली पहुच मामले की जानकारी दी।इस संबंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।