Breaking News

सकलडीहा/चन्दौली-: मोबाइल कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ विरोध जताते हुए नगरवासी सहित अन्य।

जल निगम की टूटी पाइप के कारण हुई जल भराव को लेकर प्रदर्शन।

मोबाइल कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही से जल निगम की टूटी पाइप।

मरम्मत नहीं कराये जाने से कॉलेज मार्ग पर जल भराव के कारण समस्या।

उत्तर प्रदेश, सकलडीहा/चन्दौली-: मोबाइल कंपनी की केबिल डालते समय मंगलवार की देर शाम जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगयी। कंपनी के ठेकेदार की ओर से टूटी पाइप का मरम्मत नही कराये जाने से सड़क पर जलभरॉव की स्थिती होगयी। जिसके कारण दुकानों पर ग्राहकों के आने जाने में समस्या और राहगीरों की परेशानी को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने टूटी पाइप की मरम्मत नहीं कराये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी के साथ कोतवाली में एफआईआर कराये जाने की चेतावनी दिया।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आये दिन प्राइवेट मोबाइल कंपनी के ठेकेदार की ओर से जगह जगह केबिल डालने के लिये मशीन से खोदाई किया जा रहा है। खोदाई के कारण जल निगम की पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त होगया है। यही नही कई जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से रात में गिरकर लोग घायल हो रहे है। दो दिन पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के सामने केबिल डालने के लिये खोदाई के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया। ठेकेदार की ओर से मरम्मत कराये नहीं जाने के कारण सुबह जल निगम की क्षतिग्रस्त पाइप से पानी सड़क पर बहने से जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया। स्कूली छात्राओं को परीक्षा के दौरान काफी समस्या हुई। सड़क पर जलभरॉव के कारण राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। दुकानों पर ग्राहकों के आने जाने में समस्या होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने विभागीय ठेकेदार की ओर पाइप की मरम्मत नहीं करने पर कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर कराये जाने की चेतावनी दिया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में पुनित गुप्त,संत कुमार,संदीप गुप्त,रामअशीष राय,शशांक,अजय सिंह,अनूप,दीपक सेठ,संजू,शाका सहित अन्य रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!