कोतवाली में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,सीओ बोले शांति सौहार्द पूर्वक मनाए त्योहार।
उत्तर प्रदेश, सकलडीहा/चन्दौली-: सकलडीहा कोतवाली में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में दोनों सम्प्रदाय के लोगो मे हिस्सा लिया।सीओ रघुराज ने कहा कि आगामी शुक्रवार को होली का पर्व है।ऐसे में रमजान में नमाज भी अदा की जाएगी।दोनों संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए।वही उन्होंने उपद्रवियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की बात कही।
सीओ रघुराज ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का पर्व है।वही रमजान महीना भी चल रहा है।इसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस गंभीर है।ऐसे में अराजक और उपद्रवी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।सीओ ने कहा कि अगर कोई आपकी जानकारी में हो तो पुलिस को सूचित करें आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के किसी अफवाह पर ध्यान न दे।अक्सर देखा जाता है कि द्वेषपूर्ण फेक फ़ोटो और विडियो को प्रसारित कर माहौल को खराब करने की अवांछनीय तत्व कोशिश करते है।ऐसे में इससे सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि होली पर सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान चक्रमण करते रहेंगे।इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल, जनक सिंह,बंटी सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,प्रधान सुरेंद्र यादव,अमरनाथ खरवार सहित बडी संख्या में दोनों सम्प्रदाय के लोगो ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।