खण्डवारी में जमीन अतिक्रमण कर घर और महाविद्यालय बनाए जाने की हुई एसडीएम से शिकायत, बेदखल करने की मांग।
उत्तर प्रदेश, सकलडीहा/चन्दौली-: तहसील के खण्डवारी गांव निवासी ध्रुव कुमार मिश्रा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत एसडीएम अनुपम मिश्रा से किया।कहा कि गांव का एक व्यक्ति बंजर और नवीन परती पर कब्जा कर स्कूल और घर बना लिया है।उन्होंने एसडीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया।इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 44 शिकायती पत्र आए जिसमे से 4 का निस्तारण किया गया।
ध्रुव कुमार मिश्रा ने बताया कि चहनिया के खण्डवारी गांव में एक व्यक्ति बंजर और नवीन परती जमीन पर कब्जा कर महाविद्यालय और मकान का निर्माण कराया है।पूर्व में एसडीएम ने जुर्माना लगाते हुए जमीन को खाली कराने का आदेश जारी किया था।जिसके बाद अतिक्रमणकारी कमिश्नरी चला गया वहा भी राहत नही मिली और अपील खारिज हो गई।उक्त व्यक्ति खण्डवारी ग्राम सभा में अलग-अलग आराजी नंबर में बड़ी मात्रा में सरकारी भूमि पर कब्जा किया है।जिससे राजस्व की भारी हानि हो रही है।शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर पूरी सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया।इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।