Breaking News

सकलडीहा-: कोतवाली में महाशिवरात्रि को लेकर बैठक- सीओ।

महाशिवरात्रि पर शिव बारात पर ड्रोन से रखी जायेगी नजर, उपद्रव करने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा। कोतवाली में महाशिवरात्रि को लेकर रविवार को पुलिस ने आयोजको संग बैठक की।इस दौरान बैठक में सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर अराजक तत्वों पर खास नजर रहेगी।किसी भी हाल में कानून हाथ मे लेने वालों को बख्शा नही जाएगा।इसके साथ ही शिव बारात पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी।

सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित अति प्राचिन स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है।इसको देखते हुए वहा बैरिकेटिंग और वाहन पार्किग की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही महिलाओ और पुरुषों का अलग-अलग प्रवेश द्वार होगा।रेलवे लाइन के पास मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या मे लोग ट्रैक पार करते है।

इसलिए वहा भी पुलिस तैनात रहेगी।वही शाम को सकलडीहा कस्बा और चतुर्भुजपुर में निकलने वाली शिव बारात में अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन से नजर रखी जायेगी।इसके साथ ही अगर शिव बारात में किसी पार्टी व जाति के पक्ष में गाना बजाया गया तो डीजे को जब्त कर आयोजक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा।इस दौरान कोतवाल हरिनारायण पटेल,राणा प्रताप यादव,देव कुमार चौबे,बंटी सिंह सहित आयोजक रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!