Breaking News

सैयदराजा/चंदौली-: अखिल भारतीय मध्येसिया वैश्य समाज के लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: रविवार को सायं जेठमलपुर स्थित निजी लान में होली मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारतीय (वैश्य) मध्येसिया समाज स्वजातीय बन्धु द्वारा आयोजित हुआ । लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया । वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मंच पर नाचने गाने के साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिली जिसमें लोगों मे प्रसन्न्ता दिखाई पडा।

सर्वप्रथम अपने कुलदेवता संत शिरोमणी गणिनाथ महराज को पूजन अर्चन किया गया वहीं मुख्य अतिथि शीला कान्दू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि रंजीत मद्धेशिया व कृष्णा मद्धेशिया सहित होली मिलन समारोह उसमें उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया सायं से शुरू होली मिलन समारोह देर रात तक चला । इस दौरान ने मुख्य अतिथि शीला कान्दू ने कहा कि होली का पर्व प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है । लोग आपसी रंजिश को भुलाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर प्रेम का संदेश देते है ।

इस दौरान जिला अध्यक्ष गणेश गुप्ता ,नामवर प्रसाद ,कृष्ण मोहन गुप्ता, गुलाब गुप्ता ,दयाशंकर गुप्ता ,अमरनाथ गुप्ता ,अजीत गुप्ता, कन्हैया साह ,विभव गुप्ता ,आदि लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन रविंद्र मध्येसिया ने किया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: चहनियां में हरी दिखाकर रवाना करते संगठन मंत्री आदित्य रघुवंशी।

बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे राज्य स्तरीय खेल के लिए रवाना। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: बेसिक …

error: Content is protected !!