Breaking News

सैयदराजा/चंदौली-: पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय पर की हुई संगोष्ठी,छात्राओं ने ली शपथ।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नगर पंचायत सैयदराजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय  के प्रांगण में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार ‘पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें सभी से पुस्तकों को जीवन में अपना सच्चा मित्र बनाकर सतत् अध्ययनशील रहने का आह्वाहन किया गया एवं  दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत विषयक शपथ ग्रहण के द्वारा छात्राओं को दहेज कुप्रथा की समाप्ति में अपना योगदान देने एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा0 सर्वेश तिवारी ने किया । उक्त अवसर पर डा0रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 सुनील कुमार, डा0 अवनीश कुमार सिंह, डा0 अनुराग सिंह,डा0 ऋतेश गौरव, डा0 श्रद्धा मिश्रा, डा0 संकट मोचन झा, डा0 अमित कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार एवं राजन पांडेय सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!