उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु नर नारियों ने बुधवार को सुबह से ही शिवालयों में दर्शन पूजन का कर अभिभूत हुए। नगर पंचायत स्थित भीम बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा एकत्रित की गयी।
धनराशि से सवा कुंटल का पीतल का घंटा वैदिक मंत्रोत्चार के बीच हवन पूजन के बाद लगाया गया। जहां शिवभक्तों के गगनभेदी नारों से नगर शिवमय हो गया। सैयदराजा के भीम बाबा मंदिर क्षेत्र की लोगों के आस्था का केंद्र है। जो मंदिर में शिव पार्वती सहित मां दुर्गा, मां जानकी, प्रभु श्री राम लक्ष्मण की अलग-अलग प्रतिमा स्थापित है जहाँ मंदिर स्थापित है। यहां भीम बाबा की लेटे हुए मुद्रा में विशाल प्रतिमा भी है।
ऐसी मान्यता है कि भीम बाबा मंदिर में पूजन अर्चन करने से मनोवांछित फल मिलता है।मंदिर के संरक्षक बच्चा बाबू ने बताया कि यह मंदिर काफी पुरातन है पुरातत्व विभाग के अनुसार यह करीब डेढ़ सौ वर्ष से भी पुराना मंदिर है। इस मंदिर से क्षेत्र की लोगों की बड़ी आस्था जुङी है। दूर दराज से लोग इस मंदिर में पूजन अर्चन के लिए आते हैं । वहीं बगहीं कुम्भापुर स्थित शिवमंदिर में जहाँ लोग दर्शन करने के लिए सुवह से ही श्रद्धालुओं का ताॅता लगा रहा। जहां सुबह से मेला लगा रहा । जहां मेले में बच्चे एवं नर नारियों ने तरह तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाते रहे।जहां रात तक भजन कीर्तन के संगीत से पूरा प्रांगण भक्तिमय बना रहा। वहीं नगर पंचायत में देर शाम शिव बारात निकाली गयी। जिसमें एक से बढकर एक अङभंगियों शिवभक्तों की सेना साथ साथ चल रही थी। जिसमें लोग भाॅग धतूरा पीकर मदमस्त होकर थिरकते रहे ।मेले एवं जूलूस के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।