उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: उझानी कस्बे के मोहल्ला अहिर टोला का रहने वाला 30 वर्षीय सुमित यादव टाटा मैजिक में मिर्च लेकर अलीगढ़ जा रहा था। जैसे ही टाटा मैजिक उझानी क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास पहुँचा इसी बीच सामने से आ रहे मटर भरे केंटर से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक चालक सुमित यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कासगंज के नगला सुम्मी निवासी कैंटर चालक नीटू गंभीर रूप से घायल घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक सुमित यादव के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनो वाहनों कब्ज़े में ले लिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।