उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: उझानी कोतवाली क्षेत्र के मथुरा हाईवे पर स्थित ज्ञान कोल्ड स्टोर के पास शादी समारोह से वापस घर लौट रहे बाइक सवार मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार मां बेटे की मौत हो गयी। बेटी व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों भीड़ जमा हो गयी। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एम्बूलेंस की सहयता से राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।