गंगा स्नान करने कछला जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टाटा मैजिक टायर फटने से पलटा, चार घायल।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: टाटा मैजिक पर सवार होकर श्रद्धालु गंगा स्नान करने कछला जा रहे थे जैसे ही श्रद्धालुओं का टाटा मैजिक उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर मड़ैया के निकट पहुँचा इसी बीच टाटा मैजिक का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गया। टाटा मैजिक में सवार करीब आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बूलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी उझानी में भर्ती कराया। जहां एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।