Breaking News

उझानी-: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ज़िले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर हजरतगंज गांव भटटे के पीछे सरसों के खेत में 5 फरवरी को एक लगभग 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। अज्ञात युवक की शिनाख्त दूसरे दिन कादरचौक के बंटी उर्फ पिंटू के रूप में परिजनों ने की। वहीं परिजनों ने कादरचौक के रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। एसएसपी ने जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने सोमवार आज दोपहर बंटी उर्फ पिंटू की हत्या का खुलासा कर कादरचौक के रहने वाले इंद्रपाल राठौर मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त इंद्रपाल ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । इंद्रपाल न बताया 5 – 6 वर्ष पूर्व उसके छोटे भाई रामगोपाल की सड़क हादसे में मोटर साइकिल चलाते समय घायल होने के बाद मौत हो गई थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मृतक बंटी का भाई लखनलाल और मौहल्ले एक अन्य लड़का भी उसके साथ था। इस हादसे में दोनों को चोटें नहीं आई थी। जबकि गांव में चर्चा थी कि मेरे भाई की इन लोगों ने हत्या की है। इसलिए इन लोगों से वह रंजिश मानता था और बाहरी तौर इन लोगों से मिलता रहता था। 4 फरवरी की शाम बंटी उर्फ पिंटू को दावत खिलाने के बहाने बरेली जाने की बात कहकर वह उसे बिल्सी रोड अपने प्लाट पर ले गया और शराब पिलाई और नशा होने पर बुलट मोटर साइकिल से थाना उझानी क्षेत्र के हज़रतगंज के जंगल में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या की और पेचकस से उसके गले पर वार करके हत्या कर दी । शव को छिपाने को सरसों के खेत में फेंक दिया । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद इंद्रपाल को जेल भेजा है।

बाइट- एसपी ग्रामीण के०के० सरोज।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!