उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में दिनांक 24.12.2024 को क्रिसमस का पर्व ईसा मसीह का जन्म दिन मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राईमरी विंग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल को बड़े ही सुंदर ढंग से सुसज्जित किया गया।
क्रिसमस ट्री की आभा देखते ही बनती थी। विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी वेशभूषा में बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे। सेंटा क्लाज बने विद्यार्थी का अनोखा अंदाज था। विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को उपहार वितरित किए गए। विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल व प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।