उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: उन्नाव में कार गोदाम में लगी भीषण आग।
आग लगने से फैक्ट्री इलाके में अफरा तफरी मची।
मगरवारा के नेहरुबाग इलाके में आग लगी।
किया कार के गोदाम में लगी भीषण आग।
नई कारों को नेहरुबाग में स्टॉक किया जाता है।
कई नई गाड़िया जलने की आशंका।
आस पास की बिजली सप्लाई बंद की गई।
आग की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां रवाना।
FSO शिवराम यादव आग को बुझाने में जुटे।
औधोगिक क्षेत्र के बीच आग लगने से अफरा तफरी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुबाग का मामला।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।