उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: आज हिन्दुओ की आस्था के महापर्व महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली “भोलेबाबा की बारात ” की तैयारियों की बैठक “नर सेवा – नारायण सेवा / भोले बाबा की बारात के संस्थापक व भाजपा नेता के आवास पर संपन्न हुयी।
विमल द्विवेदी ने संस्था के पदाधिकारियों व शिवभक्तों की टीम गठित कर नगर में जनसम्पर्क कर आमजनमानस से आपने घरो में भगवा ध्वज लगाए जाने हेतु जाने का आग्रह करने को कहा व “भोलेबाबा की बारात ” में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का भी किया आग्रह।
श्री द्विवेदी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव व हिन्दू जागरण मंच उन्नाव द्धारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष 9 वी विशाल “भोलेबाबा की बारात ” नगर के आवास विकास कालोनी के पटेल पार्क से प्रातः 9 बजे हजारो भगवा ध्वजो व महाकाल सहित सैकड़ो भव्य झांकियो के साथ निकाली जायेगी जिसमे भूत प्रेत ,अघोरीयो के साथ हजारो शिवभक्त होंगे गाजे बाजे के साथ होंगें शामिल जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
उन्होंने ने बताया कि नगर को भगवा ध्वजो से सजाने के लिए के भगवा ध्वजो का निःशुल्क वितरण किया जा रहा व यात्रा मार्ग व मंदिरो में सुरक्षा व स्वच्छता अन्य व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया जा चुका व आमजनमानस व मातृ शक्तियों से आग्रह किया कि बारात में सोने के आभूषण पहन कर न आये और अपने परिवार के साथ बने भोले बाबा के बाराती।
बैठक में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,प्रदेश अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ,वीरांगना वाहनी प्रमुख ज्योति राजपूत, विकास सिंह सेंगर, राघवेंद्र पांडेय ,योगेंद्र तिवारी ,राकेश राजपूत ,सुनील भदवरिया ,कमलेश बाजपेई ,अभिषेक तिवारी ,अलोक शुक्ल ,,धर्मेंद्र शुक्ल ,केतन अवस्थी ,मनीष मिश्रा ,शिवम् आज़ाद ,मुकेश दीक्षित ,अमूल्य बाजपेई सहित आधा सैकड़ा शिव भक्त मौजूद रहे।
बाइट:- विमल द्विवेदी।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।