Breaking News

उन्नाव-: पहलगाम में हिन्दुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में “नर सेवा – नारायण सेवा ” ने फूंका आतंकवाद का पुतला।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: नर सेवा – नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के पास इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंक कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पहलगाम की घटना पर समाज के आक्रोश को प्रकट किया व आतंकवाद से अब आरपार की लड़ाई की मांग की।

हिन्दू वादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने कहा पाकिस्तान परस्त विचारधारा के आतंकियों ने केवल धर्म पूँछकर पर्यटकों को गोली मारी है, न मजहबी आतंकियों ने प्रान्त पूंछा, न भाषा, न जाति अतः उनकी नजर में काफ़िर हिन्दू मारना ही उनका उद्देश्य था,पहलगाम की कायरतापूर्ण घटना जोकि हिन्दुओ का प्रायोजित नरसंहार है इस्लामिक आतंकवादियों द्धारा ,ये हमला भारत में रहने वाले समस्त हिन्दू समाज पर है इस नरसंहार को भुलाया नही जाना चाहिए।

विमल द्विवेदी ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर लोगों को भरोसा रखने को कहा है उनका मानना है कि सरकार इसका भयानक बदला लेगी इन आतंकियों और उनके आकाओं से ।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी , राधेश्याम शुक्ला ,राकेश राजपूत , आचार्य कमलेश बाजपेई, राघवेन्द्र पांडेय एडवोकेट, नीरज,अनील सोनी,

अभी तिवारी ,केतन अवस्थी , बिल्लू सिंह ,अभिषेक तिवारी ,योगेंद्र तिवारी, अलोक शुक्ला, सर्वेश ,अमित तिवारी , धर्मेंद्र शुक्ला,वाशु मिश्रा ,अशोक चतुर्वेदी , संदीप सिंह,अमित विमल ,सुवेद शुक्ला , सुधीर शास्त्री ,पवन निगम , कमल वर्मा, शिवसेवक त्रिपाठी,सहित सैकड़ो लोगो ने जताया आक्रोश लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।

 

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उझानी-: ससुराल जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: थाना सहसवान क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बीती रात …

error: Content is protected !!