Breaking News

उन्नाव-: पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आज़ाद सहित सभी शहीदों किया नमन।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: उन्नाव के चौरा स्थित शहीद स्मारक में पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आज़ाद सहित शहीद हुए 40 जवानो की याद में वीर नारी मीना गौतम द्धारा आयोजित कार्यकम में सदर विधायक पंकज गुप्ता व ” नर सेवा – नारायण सेवा ” के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने शहीद अजीत कुमार आज़ाद सहित पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वो दिन व तारीख जिसे देश कभी नहीं भूल सकता पुलवामा आतंकी हमले को भले ही 6 साल बीत गये हो लेकिन इसकी कसक और दर्द आज भी लोगो के जहन में ताजा है उन्होंने ने परिजनों की मांग पर स्मारक स्थल के अंदर फुटपाथ व कमरा बनवाने का अस्वासन दिया।

विमल द्विवेदी‌ ने कहाँ कि ये दिन भारत के इतिहास में काला दिन था इस आतंकी हमले ने भारत की आत्मा को झकझोर दिया था उन्होंने कहाँ आतंक वाद को ख़त्म करने में सभी दलों को एक होना चाहिए क्योकि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर सपूतो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए उन्होंने सरकार से आज के दिन को शहीद दिवस घोषित करने का आग्रह किया व युवाओ से आज के दिन को “वेलेंटाइन डे नहीं शहीद दिवस मानाने की अपील की इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया व अपने अपने विचार व्यक्त किये व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर नन्दलाल व विमल द्विवेदी ने वीर नारी मीना गौतम व शहीद के पिता को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,एके दीक्षित ,आरके मिश्रा , शिवम आज़ाद ,कैप्टन वीरेंद्र सिंह ,केपी कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

बाईट- विमल द्विवेदी हिन्दू नेता।

 

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!