उन्नाव नगर पालिका परिषद् में शोक सभा, दो मिनट का रखा गया मौन।
उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: नगर पालिका परिषद् में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हमले में आतंकियों द्वारा 27-28 लोगों की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना में दिवंगत आत्माओं की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात परिसर स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन श्वेता भानू मिश्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को इंसानियत को झकझोर देने वाला बताया।निर्दोष पर्यटकों को इस तरह निशाना बनाना, क्रूरता की हद को पार कर गया है। जो अपने परिवार के किसी सदस्य को इस हमले में खो चुके हैं, उनके दुःख की कल्पना भी कठिन है।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है,उन्होंने बताया कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।उन्होंने कहा कि देश इस तरह की हिंसक व कायरतापूर्ण घटनाओं से बिल्कुल नहीं डरेगा।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।