उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट महामुकाबले मे भारत की जीत पर विमल द्विवेदी ने आतिशबाजी व मिठाई वितरण की।
आई सी सी चैम्पीयन ट्राफी 2025 का भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले मे भारत की जीत पर नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापाक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने युवा साथियों के साथ बड़े चौराहे पर आतिशबाजी कर लोगों का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, राघवेंद्र पाण्डेय, विकास तिवारी, अखिल मिश्रा, अभिषेक तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ला, केतन अवस्थी, आलोक शुक्ला ,विनय पंडित, शिवम शुक्ला सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।