उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: आज आई सी सी चैम्पीयन ट्राफी 2025 का भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले मे भारत की जीत के लिए आज नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापाक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने युवा साथियो के साथ बड़े हनुमान मन्दिर मे महाआरती का आयोजन कर प्रभू श्रीराम जी व हनुमंत लाल जी से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की व भारतीय टीम को दी जीत की अग्रिम शुभकामनायें।
इस अवसर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी,, राकेश राजपूत राघवेंद्र पाण्डेय, विकासतिवारी, शिव सेवक त्रिपाठी, अभी तिवारी, अभिषेक तिवारी,शिवम आज़ाद, शिवम शुक्ला सहित आधा सैकडा लोगो ने पूजा अर्चना कर भारत की की जीत की याचना की।
बाइट:- विमल द्विवेदी।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।