Breaking News

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: सभी धार्मिक स्थलों में लगाए जाये सीसी टीवी कैमरे – विमल द्विवेदी।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: आज – आगामी 26 फरवरी को हिन्दुओ की आस्था के महापर्व महाशिवरात्रि पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद में गाँवों ,कस्बो सहित नगर में ऐतहासिक विशाल शिवशोभा यात्राये व भोले बाबा की बारात निकाली जायेगी जिसमे दूर -दूर के गाँवों व मोहल्लो से अलग अलग सैकड़ो झांकिया के साथ हजारो शिव भक्त सम्मिलित होते है व पूजन हेतु मंदिरो में भी भारी भीड़ रहती है और जगह – जगह भण्डारो व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है जिसकी सुरक्षा व स्वच्छता हेतु “नर सेवा – नारायण सेवा ” समित उन्नाव के संथापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी व हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी की अगुवई में जिलाधिकारी उन्नाव को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज को सौपा। जिसमे महाशिवरात्रि पर पूरे जनपद सहित नगर में निकाली जाने वाली विशाल शिवशोभा यात्राये व भोले बाबा की बारात व मंदिरो में पूजा अर्चना हेतु आने वाले हजारो शिव भक्तो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा के मार्गो व मंदिरो पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था व यात्राओं की की निगरानी ड्रोनकैमरों से करवाने की मांग गयी है।

विमल द्विवेदी ने बताया कि जनपद के गाँवों व नगरों में निकाली जाने वाली शिवशोभा यात्राये व भोले बाबा की बारात व मंदिरो को जाने वाले मार्गो सफाई करने व चूना डलवाने ,कूड़ा दान रखवाने व शिव भक्तो के पानी पीने हेतु पानी के टैंकर रखवाने के साथ ही यात्रा व मंदिरो के मार्ग में खुले में मांस बेचने वाली दुकानों को बंद करवाने व यात्रा मार्ग के गड्ढो व लटक रहे बिजली के तारो को सही करवाने ,की मांग की गयी।

उन्होंने जिला प्रशासन सहित सभी धर्म गुरुओ व धार्मिक समितियों से आग्रह किया की सभी धार्मिक स्थलों में सीसी टीवी कैमरे लगवए जाये जिससे चोरी व अन्य अप्रिय घटनाओ से बचा जा सके।

ज्ञापन देने वालो में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,सुजीत सिंह ,कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार ,योगेंद्र तिवारी ,विकास तिवारी एडवोकेट ,राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट ,धर्मेंद्र शुक्ल ,अमूल्य बाजपेई ,शिवम ,शिवांशु शुक्ला सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

उन्नाव से सनोज कुमार की रिपोर्ट।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!