उत्तर प्रदेश, बदायूं/वजीरगंज-: बदायूँ जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन की प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में बेख़ौफ़ चोरों ने बैंक के शटर के ताले काटकर चोरी करने का प्रयास किया चोर बैंक के ताले काटकर बैंक में घुस गए बैंक मे घुसे चोरो ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबिल को काट दिया चोरों ने बैंक के लाकर काटने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच पुलिस के सायरन बजाने की आवाज़ सुनकर चोर मौके से भाग गए।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।